किला बुर्ज हमामखाना ढोडापुर गेट ग्वालियर किला

November 15, 2019

 ढोडापुर गेट





यह ग्वालियर किले का तृतीय द्वार है जोकि ढोड़ापुर गेट के नाम से प्रसिद्ध है इस गेट के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं है ज्यादातर लोग सिर्फ यह जानते हैं कि ग्वालियर किले के लिए सिर्फ दो गेट हैं एक किला गेट जो की हजीर की ओर है जिसे हम ग्वालियर गेट या आलमगिरी द्वार के नाम से जानते हैं यह दरवाजा मुगल साम्राज्य के बादशाह औरंगजेब ने बनवाया था ऐसे ही एक दरवाजा है जोकि कोटेश्वर मंदिर की ओर खुला हुआ है जिसे हम ढोड़ापुर गेट के नाम से जानते हैं जो कि अब बंद कर दी गई है इस गेट से कोई भी किले में प्रवेश नहीं कर सकता इसका दरवाजा सरकार ने बंद कर दिया है
Honor 20i

ढोडापुर गेट का रहस्य

ढोड़ापुर गेट एक खुफिया रास्ता है जिसके बारे में कोई नहीं जानता था इस गेट के बारे में राजा और वहां के मंत्री ही जानते थे जब भी किले पर हमला होता था तो राजा वहां पर रहने वाली स्त्री बच्चों को इस गेट से बाहर निकाल देते थे इस गेट से प्रवेश करने पर एक बड़ा दरवाजा है जोकि बहुत ही सुंदर और भव्य कला का प्रदर्शन किया गया है आगे बढ़ने पर जंगल जैसा रास्ता है फिर एक मंडप है जिसके पास में कुछ धरती में खुदे हुए गडे है जिनमें शायद किले के निर्माण के लिए चुना मिलाया जाता होगा वहां से आगे बढ़ने पर चट्टान के बगल से छोटा सा द्वार है जिससे आगे बढ़ने पर ढोड़ापुर गेट का द्वितीय द्वार है जिसमें ऊपर दो मंदिर टाइप अलमारी बनी हुई है जिससे गेट की शोभा में चार चांद लगाती हैं और इस गेट को खूबसूरत बनाते हैं जिस में प्रवेश करने के बाद बहुत ही सुंदर तरीके से सीढ़ियां हैं जोकि पहले सीधी जाती हैं फिर 25 से 30 सीड़ियां चढ़ने के बाद 25 से 30 सीड़िया राइट की तरफ है उन्हें चढ़ने के बाद तृतीय द्वार मिलता है जोकि दोनों द्वारों से और भी कहीं अधिक सुंदर है इसकी शोभा अपने आप में खूबसूरती का नजारा दिखाती है इससे पहले एक दीवार है जो कि किसी चट्टान से कम नहीं है इसे तोड़ना  नामुमकिन है इस दीवार की ऊंचाई लगभग 20 फुट होगी जो कि बिल्कुल सीधी है तृतीय द्वार को प्रवेश करने के बाद हमें चारों तरफ जंगल दिखाई देता है जो कि वास्तव में जंगल नहीं है पहले यह जगह बहुत साफ होती  होगी यहां पर बहुत पुरानी शौचालय भी बनी हुई है इससे 50 फुट दूर किला बुर्ज हमामखाना है जिसे बाहर से देखने पर सिर्फ दीवार दिखाई देती है लेकिन जब इसके द्वार मैं प्रवेश करते हैं तो यह आश्चर्य से भरा हुआ है इसका दृश्य बहुत ही सुंदर और अपनी खूबसूरती की मजाल देता है लेकिन लोगों को इसके बारे में अभी तक ज्यादा कुछ पता नहीं है क्योंकि यह दीवार के बाहर की तरफ है इसकी बाहर भी एक और दीवार है इससे पहले शायद इसीलिए दीवार बनाई गई होगी ताकि इसके बारे में किसी को पता ना चले सभी यह समझे कि किले की दीवार सिर्फ यही तक है जिससे जब भी किले पर हमला हो राजा  के पास  भागने के अलावा  कोई और रास्ता ना हो  तब इस द्वारका  प्रयोग  किया  जाता होगा

  किला बुर्ज हमामखाना  





ढोड़ापुर गेट का प्रथम द्वार


द्वितीय द्वार

तृतीय द्वार

ऊपर से नीचे की तरफ


  • ढोड़ापुरगेट करण महल के पीछे है इसका निर्माण 15 वी ई. मै करण सिंह ने करवाया था इसका निर्माण राजमहल से दूर करवाया गया है इसकी कोई खास वजह होगी जिसके बारे में कोई उल्लेख नहीं  मिला है  
दोस्तों अभी आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर जरूर कर दिएगा और कमेंट करके बताना आपको यह पोस्ट कैसी  लगी है और यदि कोई इसमें भूल हुई हो तो क्षमा करना तथा बैल आइकन पर क्लिक करना ना भूले धन्यवाद

Comments