Panchmarhi Torism Place । मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी

August 17, 2020

 Panchmarhi Torism Place in Hindi 

travelling,travel,agency, travel quote traveller,panchmarhi tourism place


 पंचमढ़ी एक सुंदर दृश्य का जीता जागता उदाहरण है जिसका वर्णन करना  नामुमकिन है लेकिन फिर भी मैंने वहां की जानकारी देते हुए पूरी कोशिश की है


 पंचमढ़ी कहां पर स्थित है

  •  पंचमढ़ी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है यह एक प्राकृतिक हिल स्टेशन है जिसे सबसे पहले अंग्रेजों ने खोजा था उन्होंने इसे मध्य प्रदेश की राजधानी भी बनाया


 मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी

 पंचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहते हैं पंचमढ़ी की ऊंचाई 1067 मीटर है और मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी भी यहीं पर स्थित है जिसे धूपगढ़ के नाम से जानते हैं इसकी ऊंचाई 1352 मीटर है इसे मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन भी  कह सकते हैं

 पंचमढ़ी सतपुड़ा चिड़ियों के बीच स्थित होने के कारण भी इसे सतपुड़ा की रानी कहते हैं सतपुड़ा की श्रेणियों में एक पठार भी स्थित है यहां पंचमढ़ी में हरे भरे घने जंगल का दृश्य मन मोह लेता है कल कल करते जलप्रपात झरने और तालाब सुंदर आकर्षक दृश्य बनाते हैं  पंचमणि में सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान को भी देख सकते हैं यहां के जंगलों में बहुत सारे जानवर भी देखने को मिलते हैं जैसे शेर तेंदुआ गौर चिकारा भालू सांभर चीतल वैसा तथा कई अन्य जंगली जानवर भी देखने को मिलते हैं

 पंचमढ़ी का मौसम हमेशा सुहाना ठंडा रहता है यह इसकी विशेषता है सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है जबकि मई-जून के महीनों में मध्य प्रदेश की अन्य जगहों पर तापमान का डिग्री सेंटीग्रेड तक हो जाता है तब पंचमणि में सिर्फ 35 डिग्री से अधिक नहीं होता इसी कारण यहां पर गर्मियों में प्रेरकों की बहुत भीड़ होती है यहां पर ऊंचे पेड़ भी होने के कारण यहां का मौसम सुहावना रहता है यहां पर बहुत प्रकार के पेड़ पौधे भी देखने को मिलते हैं जैसे साल सील देवदारू सफेद अशोक  चुकेलिप्टिस गुलमोहर और यहां पर बलुआ पत्थर का पानी के कटाव से पत्थर काफी सुंदर दिखाई देता है


Pachmarhi Paryatan sthal


1. प्रियदर्शनी प्वाइंट  

 यहां से  सूर्यास्त का दृश्य काफी सुंदर दिखाई देता है सूर्यास्त फोटोग्राफी के लिए यह बेस्ट  place है

2. Rajat fall

 इसका पानी 350 फुट की ऊंचाई से गिरता है योगी चांदी की तरह दिखाई देता है बिल्कुल साफ दूध की तरह

3. Bee Fall

 Bee Fall को जमुना   प्रपात के नाम से भी जाना जाता है यहां पर पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं यह स्थान कपल्स के लिए बहुत ही सुंदर है


4. हाडी खोह 

यह खाई  पंचमढ़ी की सबसे गहरी खाई है इसकी  गहराई 300 फीट है यह घने जंगलों के कारण बिल्कुल ढकी है यहां आप पानी की सिर्फ आवाज सुन सकते हैं पानी को देख नहीं सकते इसी कारण इसे अनदेखा भी कहते हैं यहां बने रेलिंग से घाटी का नजारा काफी सुंदर दिखाई देता है  

 इस खोह से सावधानी रखें

5. जटाशंकर  गुफा

 इसमें भगवान शिव की शिवलिंग है जो कि प्राकृतिक रूप से बनी है से किसी ने बनाया नहीं है इसका प्रकृति के द्वारा निर्माण  हुआ है इसके पास में ही एक और हार्पर गुफा भी है


6. पांडव गुफा 

पांडव गुफा के नजदीक एक तालाब है जिसमें आप नहाने का आनंद तैरने का आनंद ले सकते हैं

7. अप्सरा विहार


 सतपुड़ा श्रेणी का नाम पंचमढ़ी कैसे पड़ा

ग्रंथों के अनुसार यहां पर पांडवों ने अज्ञातवास का अधिकतम समय बिताया था उन्होंने इन्हीं पांचों गुफा में वास किया था इसीलिए इसका नाम पंचमढ़ी पड़ा गुफा में प्राचीन शैलचित्र भी देखने को मिलते हैं इन गुफाओं के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह गुफा बौद्ध धर्म के भिच्छूओ के द्वारा निर्माण किया गया है।


 पंचमढ़ी कैसे पहुंचे

 दोस्तों पंचमढ़ी ट्रेन बस एरोप्लेन तीनों के रास्ते पहुंचा जा सकता है ट्रेन से जाने के लिए आप जहां से हैं वहां से आपको ट्रेन देखना होगा और पिपरिया स्टेशन पर उतरना होगा जहां से लगभग 40 किलोमीटर के आसपास है  पिपरिया स्टेशन से आपको बस या टैक्सी पकड़नी होगी बात करें एरोप्लेन की  दोस्तों आपको अपने सिटी से भोपाल के लिए एरोप्लेन में जाना होगा भोपाल से 200 किलोमीटर दूर है पंचमढ़ी भोपाल से तुम्हें ट्रेन भी मिल जाएगी तो भोपाल से  ट्रेन से भी  पिपरिया स्टेशन तक जा सकते हैं

Comments