ग्वालियर का किला तानसेन के मकबरे से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर है ग्वालियर का किला हिंदुस्तान में ही नहीं कई अन्य देशों में भी फेमस है यहां पर इंग्लैंड अमेरिका अफ्रीका और कई देशों से यहां के पुरातत्व संग्रहालय और ग्वालियर सिटी को देखने के लिए आया करते हैं ग्वालियर में एक कहानी है यहां पर रानी लक्ष्मीबाई ने अपना आखिरी युद्ध लड़ा था जोकि अंग्रेजो के खिलाफ था ग्वालियर के किले पर सास बहू का मंदिर और महाराज मानसिंह तोमर का किला बहुत ज्यादा फेमस है यह भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में फेमस है उनकी कलाकृति अपने आप में एक अद्भुत और आश्चर्यचकित करने वाली कलाएं भी है जिन्हें देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं किले से नीचे की तरफ देखने पर बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलता है
- Home
- Madhy apradesh
- तानसेन मकबरे से Gwalior kila