करण महल karna mahal Gwalior Fort

November 10, 2019
कर्ण महल का निर्माण तोमर राजवंश के दूसरे शासक  कीर्ति  सिंह ने 1480-1486 मैं करवाया था महाराज कीर्ति सिंह का दूसरा नाम कर्ण सिंह था इसलिए इस महल का नाम कर्ण महल रख दिया गया यह महल विश्व हिंदू स्थापत्य शैली में निर्मित है महल 2 मंजिला एवं आयताकार है महल के अंदर एक आयताकार हॉल है जिसमें राजा दरबार लगता था तथा इसमें एक जीना है जो दूसरी मंजिल पर पहुंचाता है दूसरी मंजिल से जहांगीर महल का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखाई देता है और जौहर कुंड का नजारा आश्चर्यचकित करने वाला है जोकि बहुत बड़ा है जौहर कुंड में हमेशा पानी भरा हुआ रहता है यहां पर रानिया जोहार करती थी

इसकी मोटी मोटी दीवार और मुंडिया बहुत ही अजीब है तथा ऊपरी दीवार में चित्रकला है जो इसे और भी सुंदर बनाती है

 दूसरी मंजिल पर चढ़ने के लिए जीना तथा अंदर का दृश्य





कारागार

कर्ण महल से जौहर कुंड का दृश्य

Read more
- Johar kund.....
-Kila burj hamamkhana

Comments