Gwalior Fort Johar kund(जौहर कुंड)

November 10, 2019
जौहर कुंड के पानी का प्रयोग जहांगीर महल, शाहजहां महल, विक्रम हल, कर्ण महल मैं किया जाता था यह कुंड चौकोर बना हुआ है जिसमें अंदर सीढ़ियां है  जब मुगलो ने इस महल पर आक्रमण किया तो राजपूत रानियों ने इस कुंड में जोहर किया था यानी की सुसाइड किया था ताकि मुस्लिम शासक उन्हें हाथ ना लगा पाए मुगल शासक इल्तुतमिश ने ग्वालियर किले पर 1232 A.D में आक्रमण किया था

जौहर कुंड के पास में एक मंदिर है जो तीन मंजिल है इसका दृश्य बहुत ही अच्छा और लुहावना हैं।

कर्ण महल से जोहर कुंड का दृश्य


जौहर कुंड से करण महल तथा जहांगीर महल का दृश्य



Comments