ग्वालियर किला जैन मूर्ति चित्रकला

November 05, 2019
उरवाई गेट से ऊपर जाने पर ऊपरी द्वार से पहले रास्ते में बहुत विशाल प्रतिमाएं है जोकि जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से कुछ तीर्थ करो कि है

यह प्रतिमा बहुत ही विशाल और आश्चर्यचकित करने वाली है क्योंकि यह प्रतिमा चट्टान में खोदकर इस प्रकार बनाई हुई है जैसे मानो किसी मिट्टी की प्रतिमा हो  दरवाजा भी बनाया गया है दरवाजे के पास में ही आल्हा बनाया गया है जिसमें बहुत सारी प्रतिमाएं हैं जो की साधना अवस्था में बनाई गई है उनके बीच में एक बड़ी प्रतिमा है फिर जस्ट उसके नीचे साधना अवस्था में एक प्रतिमा है जोकि मंदिर टाइप में बनाई गई है


यह मूर्तियां चट्टान के निचले हिस्से में बनाई गई है और यहां पर ऊपर से पानी झरता  रहता है पास में ही एक इमली का पेड़ है यहां पर लगभग 20 से 25 मूर्तियां होंगे जो कि चट्टान में बनाई गई है

उरवाई गेट का ऊपरी द्वार


यहां से ऊपर जाने पर कुरवाई गेट का सेकंड द्वार मिलता है जिसे निकलकर हमें 3 रास्ते मिलते हैं जिनमें से हमें सीधे जाना है तो हम मानसिंह पैलेस पर पहुंच जाएंगे

➡ आगे का पड़े

Comments