ग्वालियर किला पश्चिमी द्वार उरवाई गेट

November 05, 2019
ग्वालियर किले के पश्चिम में दो द्वार हैं जिनमें से निचले द्वार को  उरवाई  गेट के नाम से भी जानते हैं जिसे 13 वी शताब्दी में इल्तुतमिश ने बनवाया था जो  आक्रमणकारियों से  बचने के लिए  एक  बहुत बड़ी दीवार  तथा
इस द्वार  का निर्माण कराया गया इस जगह को उरवाई घाटी के नाम से भी जाना जाता था जो उरवाई गेट के नाम से जानी जाती है उरवाई घाटी के दोनों द्वारो के बीच में जैन धर्म के 24 तीर्थ करो की प्रतिमा पहाड़ मैं खोदकर बनाई गई है जोकि  आसन मुद्रा में बनाई गई है जिनमें से सबसे बड़ी मूर्ति भगवान आदिनाथ की है जो कि 57 फीट की है प्रतिमाओं पर लिखें अभिलेखों से यह पता लगता है कि यह प्रतिमाओ को तोमर शासक डूंगर के शासनकाल में 15 वी शताब्दी ने बनवाया गया था इसी प्रकार किले की प्रतीक द्वार की प्राचीर के निचले भाग में चट्टानों पर ऐसी मूर्तियां बनवाई गई है

प्रतिमाएं

सीडयो को चढ़ने के बाद प्रतिमाएं स्पष्ट रूप से दिखाई देंगी यहां पर लगभग 40 से 50 प्रतिमाएं हैं जो कि अलग-अलग प्रकार से बनाई गई है तथा कुछ चित्र द्वार पर जो चित्रकला होती है वह भी अंकित है






यहां बहुत सारी मूर्तियां हैं यदि आपको पूरी मूर्तियां देखनी है तो हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें जिसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी
दोस्तों मैं इसीलिए बोल रहा हूं क्योंकि यह पोस्ट काफी ज्यादा लंबी हो जाएगी

पहाड़ी का खूबसूरत नजारा



यह चित्रकला किसी को भी आश्चर्यचकित कर देगी क्योंकि चट्टान में खोदकर इस प्रकार बनाना नामुमकिन है मूर्तियों से पहले खूबसूरत दरवाजे बनाए गए हैं जिन्हें देखकर मुझे ऐसा लगता है कि यहां किसी मूर्तिकार ने नहीं बल्कि स्वयं भगवान ने इस कला का चित्रण किया है क्योंकि चट्टान में इतनी बड़ी प्रतिमा और बारीक डिजाइन करना इस टाइम पर नामुकिन है 

              



Comments