ग्वालियर किले का प्रथम द्वार
आलमगिरी दरवाजा
इस द्वार को आलमगिरी द्वार के नाम से जाना जाता है ग्वालियर दुर्ग में प्रवेश करने का यह प्रथम द्वार है इसका निर्माण मोतमींद खान द्वारा 1680 ईसवी में करवाया गया था जिन्होंने इसका नाम मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर रखा था जिन्हें अलमगिर के नाम से भी जाना जाता था वर्तमान में यह मुगल वास्तुकला का एक सुंदर उदाहरण है इस द्वार को वर्तमान में ग्वालियर द्वार के नाम से भी जाना जाता है
Hiii
ReplyDelete